ज्ञानवापी मस्जिद विवाद (Gyanvapi Mosque Case) को लेकर कानूनी लड़ाई तेज होती जा रही है. इस मामले में अब हिन्दू पक्ष ने एक याचिका कोर्ट में दाखिल की है. इसके बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 29 सितंबर की तारीख तय की है. ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी (Gyanvapi Mosque-Shringar Gauri) मामले पर वाराणसी की जिला कोर्ट (Varanasi District Court) में मुस्लिम पक्ष ने अपना जवाब दाखिल किया. इसके बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 29 सितंबर की तारीख तय की है.बता दें कि इस दौरान ज्ञानवापी मामले में वाराणसी की जिला कोर्ट में एक और याचिका दाखिल की गई है.
#GyanvapiCase #ShringarGauri
Gyanwapi mosque case,varansi court,mosque,temple,"up news, varanasi news, gyanvapi masjid case, gyanvapi shringar gauri case, another plea filed in court, plea demanding carbon dating of shivalinga found inside masjid premise, hindu side files fresh plea demanding carbon dating of shivlinga, ज्ञानवापी मस्जिद विवाद, शिवलिंग के कार्बन डेटिंग की मांग, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़